प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज। समाज कल्याण विभाग के अनुदान से संचालित प्राथमिक पाठशालाओं को इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड (आईडीबीआई) की शाखा जार्जटाउन ने शनिवार को 60 पंखे वितरित किए। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर शहरी क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को चार-चार पंखे का सेट प्रदान किया गया। समाज कल्याण अधिकारी मोना शर्मा ने बैंक के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बैंक के सामाजिक दायित्व के अंतर्गत किए गए सहयोग की सराहना की। इस मौके पर सुब्रत शेखर, प्रवीण उत्तम, ध्रुव चंद्रा, छोटे लाल कुशवाहा, धनराज सिंह, बसंत मिश्रा, जयश्री मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...