कुशीनगर, दिसम्बर 22 -- कुशीनगर। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) कुशीनगर जिला इकाई की वर्ष 2026 की कार्यकारिणी का गठन रविवार को कुशीनगर स्थित होटल रॉयल रेजिडेंसी में किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. राजन सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. एएच सिद्धिकी को वर्ष 2026 के लिए कार्यभार सौंपा। डॉ. सुशील कुमार को वर्ष 2027 के लिए निर्विरोध -इलेक्ट प्रेसिडेंट चुना गया। डॉ. रितेश कुमार सिंह को लगातार चौथे वर्ष सचिव पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. मार्कण्डेय जायसवाल का चयन हुआ। उपाध्यक्ष पद पर डॉ. रितेश कुमार एवं डॉ. महेन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव के रूप में डॉ. मनोज कुमार तथा सहायक सचिव के रूप में डॉ. वीरेंद्र गुप्ता को नियुक्त किया गया। सीडीएच प्रतिनिधि के रूप में डॉ. प्रदीप कुमार तथा सीडीई प्रतिनिधि के रूप में डॉ. पवन यादव...