नोएडा, जनवरी 10 -- बिहार के गया का रहने वाला था कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-51 के होशियारपुर गांव में आईटी इंजीनियर कमरे में फंदे से लटका मिला। दोस्त फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक बिहार का गया निवासी 26 वर्षीय प्रियदर्शी रंजन होशियारपुर गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहा था। वह एक आईटी कंपनी में इंजीनियर था। शुक्रवार देर रात दोस्तों ने उसे कमरे में फंदे से लटका हुआ देखा। दोस्तों ने उसे नीचे उतारा और गंभीर हालत में सेक्टर-71 स्थित निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताई और तत्काल इलाज शुरू किया। हालांकि, कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को द...