मुंगेर, जनवरी 23 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तत्वावधान में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को मुंगेर संग्रहालय परिसर में एक दिवसीय सरकारी हितधारक सहभागिता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम निखिल धनराज ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर डीएम निखिल धनराज के द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम कि सराहना कि और कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए कुछ महतवपूर्ण सुझाव दिये। जैसे कि स्वास्थ्य कार्यक्रम का विस्तार खड़गपुर के जनजातीय क्षेत्रों जैसे गंगटा एवं पलसा क्षेत्रों में किया जाना चाहिए। साथ ही मुंगेर सदर एवं जमालपुर प्रखंड में होने वाले आईटीसी मिशन सुनहरा कल के कार्यक्रम को सभी संबंधित के सहयोग से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही डीडीसी अजीत ...