मुंगेर, सितम्बर 1 -- मुंगेर, निज संवाददाता। वासुदेवपुर स्थित आईटीसी के यूनियन कार्यालय परिसर में रविवार की शाम मजदूरों की सभा हुई। वीर विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न सभा में आईटीसी टीएम वर्क्स यूनियन का चुनाव कराने की मांग एक स्वर से आईटीसी के मजदूरों ने की। सभा में ही मजदूरों ने सर्वसम्मति से आईटीसी के मजदूर गौतम यादव को अपना नया नेता चुन लिया। सभा को संबोधित करते हुए गौतम यादव ने कहा कि वर्ष 2011 के बाद से एक साजिश के तहत यहां चुनाव नहीं हुआ है। मजबूत यूनियन नहीं रहने के कारण पिछले कई साल से मजदूरों को एलटीए (लांग टर्म एग्रीमेंट) का लाभ और इन्क्रीमेंट नहीं मिल रहा है। आईटीसी प्रबंधन ने 22 जुलाई 25 को स्पष्ट नोटिस चिपका दिया है कि जब तक मजदूर अपना नेता नहीं चुनते, तब तक कामगारों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। हाईकोर्ट ने भी...