नोएडा, दिसम्बर 23 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य जीएसटी विभाग गौतमबुद्ध नगर की टीम ने जिले में जीएसटी चोरी के दो मामले पकड़े हैं। विभाग ने जांच में एक फर्म द्वारा गलत तरीके से 6.46 करोड़ रुपये बतौर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लेना पकड़ा है। इसे फर्म द्वारा वापस जमा कराया गया है। वहीं एक अन्य मामले में 51.79 लाख रुपये आईटीसी के तौर पर जमा कराया गया है। अपर आयुक्त राज्य कर ग्रेड वन गौतमबुद्ध नगर संदीप भागिया ने बताया कि सेक्टर-16 स्थित एक नामी सेवा प्रदाता फर्म विदेशी निवेशकों को देश में निवेश कराने में मदद करती है। जांच के दौरान पता चला कि कंपनी गलत तरीके से आईटीसी ले रही थी और इसे अपनी कर देयता में समायोजित कर रही थी। फर्म 6.64 करोड़ रुपये का लाभ ले चुकी थी। जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद फर्म ने अपनी गलती मानी और आईटीसी से लिए ...