पिथौरागढ़, जुलाई 16 -- डीडीहाट। आईटीबीपी 7वीं बटालियन ने शहीद हरीश सिंह को याद कर उन्हे श्रद्धांजली दी। बुधवार को सहायक सेनानी मोहन सिंह व सेना के जवान उनके पैतृक गांव पहुचें। इस दौरान उन्होनें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनी कैदारेश्वर में बने उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण किया। सेनानी सिंह ने बताया कि हरीश सिंह ने देश सेवा के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। बाद में उन्होने उनके परिजनों को शाल भेंट कर सम्मानित किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...