आरा, दिसम्बर 25 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता देश की सीमा पर लद्दाख में तैनात एक महिला आईटीबीपी जवान को ससुराल में प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा है। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव में छुट्टी पर आई महिला जवान सबीना खातून के साथ उसके पति, सास और ससुर ने मिलकर मारपीट की। बीच-बचाव करने आए उसके भाई को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उसे भी बुरी तरह पीटा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़िता सबीना खातून ने पुलिस को बताया कि उसका पति छोटी-छोटी बातों पर उससे झगड़ा करता था। ससुराल पक्ष के लोग उसके सेवानिवृत्त पिता से रुपये लाने के लिए उसे लगातार प्रताड़ित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...