हल्द्वानी, जनवरी 9 -- लालकुआं। संवाददाता फिट इंडिया मिशन के तहत आईटीबीपी की 34वीं वाहिनी में साइकिलिंग को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कमांडेंट अनिल बिष्ट ने जवानों को फिट रहने के टिप्स देते हुए साइकिल चलाने पर जोर दिया। इस मौके पर हल्द्वानी की बाइक्स स्टेशन की टीम में शामिल सुरेश कुमार और संतोष कुमार आर्य ने साइकिलिंग के लाभ बताए। इस दौरान द्वितीय कमान हेमंत कुमार, उप सेनानी संजय तिवारी, सहायक सेनानी शेखर चंद्र पुनेठा, सहायक सेनानी कृष्ण सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...