मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- साहेबगंज (हिसं)। आईटीआई सोनपुर के प्राचार्य दीपक कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के अहियापुर गांव में मंगलवार को अपनी मां ऊषा देवी की तृतीय पुण्यतिथि पर 100 जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरित किया। इसके लिए आयोजित समारोह में साहू भूपाल भारती तथा प्राचार्य दीपक कुमार ने कहा कि धर्मपरायण तथा समाजिक जीवन जीने वाली ऊषा देवी हमेशा समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के सुख दुख में सहभागी रहती थीं। इसलिए जरूरतमंदों को कंबल तथा अन्य सामग्री वितरित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कृपानाथ प्रसाद, अविनाश प्रसाद, कंचन प्रसाद, रामाधार प्रसाद,राज कुमार, सुबोध कुमार तिवारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...