मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। स्थानीय विकास भवन सभागार में डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में अप्रेंटिसशिप से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक के प्रशिक्षुओं को विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध कराने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम उमेश मिश्रा ने आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों से कहा कि वे इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुरूप गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षु तैयार करें और उन्हें अप्रेंटिसशिप के लिए भेजें। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि प्रशिक्षुओं को इस प्रकार प्रशिक्षित किया जाए कि वे उद्योगों की मांग के अनुसार कार्य करने में सक्षम हो सकें। उधर आईआईए ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए आश्वासन दिया कि संगठन सदैव उद्योगों की आवश्यकताओं एवं शैक...