गुड़गांव, सितम्बर 13 -- गुरुग्राम। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से जिले के युवाओं को रोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 17 सितंबर प्लेसमेंट कैंपस जॉब फेयर लगाया जाएगा। संस्थान के प्राचार्य रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस जॉब फेयर में कई प्रतिष्ठित कंपनियां में हीरो मोटो कॉर्प, सुजुकी, प्रिसीजन टेक एंटरप्राइजेज, एआरजीएल, इंटिग्रल फास्टनर्स, हिंदुस्तान विद्युत उद्योग आदि भागीदारी करेंगी। यह कंपनियां योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें अप्रेंटिसशिप व प्लेसमेंट का अवसर प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को उद्योगों से जोड़ने तथा उन्हें कौशल आधारित रोजगार दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिले के आसपास के क्षेत्रों के अभ्यर्थियों से आह्वान क...