काशीपुर, जुलाई 6 -- काशीपुर। आईटीआई में प्रशिक्षण सत्र 2025-26 एवं 2025-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 20 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। आईटीआई काशीपुर एवं जसपुर में भी प्रवेश की प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगी। अभ्यर्थी शैक्षिक अर्हता की मैरिट के आधार पर ऑनलाइन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक ट्रैक्टर, मैकेनिक इलेक्ट्रोनिक्स, आईसीटीएसएम, इलेक्ट्रीशियन, आशुलिपि हिंदी, बेसिक कॉस्मोटोलॉजी, फैशन टेक्नोलॉजी, प्लास्टिक प्रोसेसिंग, कोपा, आरएसी एवं कटिंग-स्वीइंग आदि व्यवसाय के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी व्यवसायों को भारत सरकार से मान्यता प्रदान की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...