हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) हल्द्वानी में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। संस्थान की कार्यशाला में आयोजित कार्यक्रम में कार्यदेशक, अनुदेशक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। गणेश की पूजा के बाद भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। फिर हवन और आरती की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यदेशक मोहन सिंह मेहरा, कार्यदेशक रोहित वर्मा, भगवंत सिंह, अनुदेशक चंद्रेश काण्डपाल, पदम सिंह, प्रमोद जोशी, सर्वजीत सिंह, एलडी पंत, ललिता सुंदरियाल, रेखा दुर्गापाल, गिरीश पनेरू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...