गुड़गांव, सितम्बर 13 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए आवेदन 30 सितंबर तक का बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन करने की तिथि थी। इसको लेकर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से आईटीआई प्रिंसिपल को निर्देश किए हैं। निर्देश के मुताबिक अब छात्र दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्र ऑन द स्पाट दाखिला ले सकते हैं। निर्देश में यह भी कहा गया है कि दाखिला पोर्टल पर निर्धारित तिथि से पहले ही ऑनलाइन दाखिला फीस छात्र जमा कराएं। तय समय में जमा कराई गई फीस के बाद ही दाखिला वैध माना जाएगा। निर्देश दिए गए हैं कि सत्र 2025-26 में दाखिला लेने पर अगर छात्र संस्थान में रिपोर्ट नहीं करता है और कक्षा में अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की जाएगी। छात्र का नाम काट कर...