मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरनगर। सूबेभर के अधिकांश आईआईटी में चल रहे विभिन्न कोर्स में बदलाव किया जा रहा है। इतना ही नहीं कई आईटीआई को पीपीपी मॉडल के तहत परिवर्तित किया गया है। इनमें मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय के अलावा चरथावल क्षेत्र के बधेव में आईआईटी को आधुनिक रूप से संचालित किया गया है। इनमें नए -एक कोर्स लाए गए हैं। इन संस्थानों में फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी और सोलर टेक्नीशियन समेत 20 से अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू की गई है। प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) लखनऊ ने प्रदेश के 10 से अधिक निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को मान्यता दी है। उप्र के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के अनुसार, इनमें एक वर्षीय और दो वर्षीय कोर्स शामिल हैं जिन्हें औद्योगिक मांग के अनुसार डि...