फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- पलवल। सेवा पखवाड़ा के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पलवल में गुरुवार 18 सितंबर को सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन होगा। मेले में कई औद्योगिक इकाइयां और निजी कंपनियां भाग लेंगी और युवाओं का चयन विभिन्न ट्रेडों में किया जाएगा। आईटीआई प्राचार्य जिले सिंह ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने प्रशिक्षुओं, पास आउट विद्यार्थियों और जिले के अन्य युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। अभिभावकों से भी कहा गया कि वे बच्चों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...