मधुबनी, दिसम्बर 24 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,खिखरीपट्टी बिस्फी में पूर्व छात्र मिलन समारोह का भव्य आयोजन हुआ। युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के गठन के बाद यह पहला आधिकारिक कार्यक्रम था। उद्घाटन आईटीआई के लिए भूमि देने वाले महंत बुनियाद रामकृष्ण तिलक महाराज,मधु कुमारी, कार्तिक कुमार आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे गीत,नृत्य,नुक्कड़ नाटक,शायरी एवं समूह प्रस्तुति का भव्य आयोजन प्रशिक्षुओं के द्वारा किया गया। जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया।कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व प्रशिक्षार्थियों के बीच आत्मीय संबंध को नयी पहचान मिली। अनुभवों का आदान-प्रदान हुआ। प्राचार्य ने सभी अतिथियों एवं सहभागिताओं को धन्यवाद दिया।कहा कि अब यह आयोजन हरेक साल किया जायगा।इस प्रकार ...