गंगापार, जुलाई 16 -- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ददौली सोरांव में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ट्रेडों से उत्तीर्ण छात्रों को डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाने हेतु टैबलेट्स वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बहादुर सिंह उपखंड अधिकारी मऊआइमा एवं प्रधान उषा देवी ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीन कुमार शुक्ल ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। संचालन संस्थान के अनुदेशक प्रदीप यादव ने किया। इस अवसर पर शक्ति सिंह, अतुल, चंद्रभान, आशीष, कीर्ति, सपना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...