मेरठ, जुलाई 8 -- खेल विभाग द्वारा आयोजित की जा रही खेल प्रतियोगिताओं के क्रम में मंगलवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जाएगा। कैलाश प्रकाश स्टेडियम क्रिकेट का मैदान खत्म होने के बाद अब इस प्रतियोगिता को आईटीआई के मैदान में आयोजित कराया जाएगा। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में मेरठ जिले की आठ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। यह टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद क्वालीफाई दौर को पास करेंगी। इसके बाद इन्हें मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक और एस्ट्रो टर्फ मैदान बन जाने के बाद क्रिकेट के लिए मैच के लिए कोई जगह नहीं बची थी, जिसके बाद कैलाश प्रकाशित स्टेडियम में स्थित हॉस्टल को अलीगढ़ शिफ्ट कर दिया गया। खेल विभाग द्वारा आयोजित की जा रही जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में ...