नई दिल्ली, जनवरी 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जहांगीरपुरी स्थित आईटीआई की 40 साल पुरानी बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) यह देख रहा है कि बिल्डिंग भूकंप के झटके झेल पाएगी या नहीं। जांच की रिपोर्ट के आधार पर इसकी मरम्मत की योजना बनाई जाएगी। इस आईटीआई की स्थापना जनवरी 1985 में हुई थी। पांच एकड़ में बने कैंपस में फैशन डिजाइनिंग, प्लंबिंग, फिटर, मोटर मैकेनिक, रेफ्रिजरेटर और एयर कंडिशनिंग समेत 15 विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाता है। आईटीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इसके शौचालय समेत कई हिस्से जर्जर हैं। उसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी से बिल्डिंग की जांच कराने की मांग की गई थी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि आईटीआई की बिल्डिंग की तकनीकी जांच की जा रही है। यह परखा जा रहा है कि वह कितनी मजबूत है। इस...