गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में विद्या परिषद (एकेडमिक काउंसिल) की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक एवं शैक्षिक सुधार संबंधी निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की। तय हुआ आईटी, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन में एमटेक पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। फैसला लिया गया कि विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन विषयों में एमटेक पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। इससे तकनीकी एवं शोध आधारित शिक्षा को नई गति मिलेगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय के संविदा शिक्षकों (असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर) को पीएचडी कराने की अनुमति प्रदान की गई है, जिससे शै...