भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आम लोगों से पुलिस का अच्छा व्यवहार सिर्फ कागजों पर निर्देश तक सीमित नहीं रहेगा। धरातल पर भी इसका जायजा लिया जाएगा। विभिन्न जिलों में आम लोगों के साथ पुलिस के व्यवहार की जानकारी डीजीपी लेंगे। सभी रेंज के आईजी व डीआईजी के साथ समीक्षा शुरू होगी और उस समीक्षा में अहम बिंदु यह भी होगा कि आम लोगों से पुलिस का व्यवहार कैसा है और दुर्व्यवहार की कितनी शिकायतें आई। इसके साथ ही अनुसंधान में सहायता के लिए विकसित किए गए ऐप साक्ष्य और चक्रा के इस्तेमाल और आपराधिक घटनाओं में एफएसएल के उपयोग को लेकर भी जानकारी ली जाएगी। इसको लेकर डीजीपी विनय कुमार ने सभी रेंज के आईजी व डीआईजी को निर्देश दिया है। जनवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी समीक्षा विभिन्न बिंदुओं पर डीजीपी की समीक्षा नए साल में जनवरी महीने के तीसरे सप...