पटना, जनवरी 15 -- रेंज आईजी पटना जितेन्द्र राणा ने गुरुवार को मद्यनिषेध के मामलों की समीक्षा की। उन्होंने वरीय और जांच अधिकारियों को शराब तस्करी के लबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी हाल में बड़े तस्कर कार्रवाई से छूटने नहीं चाहिए। तकनीकी अनुसंधान से उनकी संलिप्तता साबित करें। शराब धंधेबाज जमानत पर हैं और अनुसंधान में सहयोग नहीं कर रहे तो जमानत खत्म करने का प्रस्ताव कोर्ट को दें। जांच में लापरवाही बरतने पर रामकृष्णा नगर के दारोगा अंकुश कुमार का वेतन रोकने का आदेश दिया। गांधी मैदान स्थित आईजी कार्यालय में रेंज आईजी पटना जितेन्द्र राणा की अध्यक्षता में मद्यनिषेध के मामलों की गुरुवार को समीक्षा बैठक हुई। इसमें उन्होंने शराब तस्करी से जुड़े लबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। कहा कि तकनीकी अनुसंधान ...