दुमका, जून 6 -- दुमका। संताल परगना प्रक्षेत्र के आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को अपराध को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान संताल परगना के सभी जिला के एसपी मौजूद रहे। आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बारी-बारी से प्रत्येक जिला के आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था के अलावा अपराधिक सभी बड़े मामले की जानकारी लिया। साथ ही लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन का निर्देश भी दिया। बैठक के दौरान बकरीद को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस को इस दौरान मुस्तैद रहने, सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने, सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती किए जाने सहित अन्य कई निर्देश बकरीद को लेकर दिए गए। मौके पर डीआईजी दुमका अंबर लकड़ा के अलावे संताल परगना के सभी जिले के एसपी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...