लखनऊ, जनवरी 14 -- प्रभारी मंत्री की बैठक में राज्यसभा सांसद ने दिया सुझाव जाम से निपटने के लिए संयुक्त कमेटी शुरू करेगी सर्वेक्षण कमेटी में डीसीपी, एडीएम सिटी, एआरटीओ रहेंगे सदस्य ग्रीन कॉरिडोर के तहत बन रही सड़कों, रोटरी का भी सर्वे होगा लखनऊ प्रमुख संवाददाता शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर जरूरी बदलाव हो सकते हैं। डीएम और जेसीपी की अध्यक्षता में कमेटी बना दी गई है। इस संबंध में वित्त एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने एक दिन पूर्व निर्देश दिए थे। बैठक में राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने सुझाव दिया कि इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान समेत अन्य कुछ चौराहों पर हजरतगंज की तरह डायवर्जन किया जाए। इससे वाहन चालकों को देर तक ट्रैफिक सिग्नल पर रुकना नहीं पड़ेगा। इस सुझाव पर सर्वेक्षण करने का निर्देश दे दिया गया है। इसके अलावा ग्र...