नई दिल्ली, जनवरी 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को आईजीएल का प्रतिनिधि बताकर लोगों को फोन किया और डराकर मोबाइल ऐप्लिकेशन (एपीके फाइल) इंस्टॉल करवाकर बैंक खातों तक पहुंच बनाई, जिससे बड़ी रकम ट्रांसफर कराई। गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी बिक्की मंडल उर्फ विक्की, झारखंड के जामताड़ा निवासी सुमित कुमार सिंह और राजीव कुमार मंडल शामिल हैं। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 318(4), 319 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी के साथ ठगी की शिकायत के बाद दबोचा गया। उन्होंने फर्जी ऐप इंस्टॉ...