नई दिल्ली, जनवरी 24 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) के कलानिधि प्रभाग की ओर से स्थापना दिवस के अवसर पर प्रकाशन विमोचन, दुर्लभ ग्रंथों की प्रदर्शनी और वसंत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 27 जनवरी को दोपहर 3 बजे से समवेत सभागार, आईजीएनसीए, जनपथ में होगा। आयोजन के अंतर्गत आईजीएनसीए के नवीन प्रकाशनों का विमोचन किया जाएगा। वहीं, कलानिधि संग्रह से चयनित दुर्लभ और महत्वपूर्ण ग्रंथों की प्रदर्शनी भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। वसंत उत्सव के माध्यम से भारतीय संस्कृति, ज्ञान और कला परंपरा का उत्सव मनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...