बस्ती, अगस्त 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम रवीश गुप्ता ने की। डीएम ने आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण का अपडेट डाटा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित आईजीआरएस के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण और त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें, जहां तक संभव हो उसके निस्तारण का प्रयास करें। अधिकारी सभी शिकायतकर्ताओं से संपर्क स्थापित करते हुए उनसे फोन पर बातचीत करें। जहां पर मौके पर जाना जरूरी है, वहां पर मौके पर जाकर शिकायत का समाधान कराएं। जब अधिकारी स्थल पर जाए तो शिकायतकर्ता को अवश्य सूचित करें। डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि सभी जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व सम...