प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। आईजीआरएस पर आई शिकायतों के निस्तारण में प्रयागराज एक बार फिर सबसे नीचे आया है। लगातार तीन महीने तक 75वें स्थान पर रहने के बाद अगस्त में आई रैंकिंग में जिला 74वें स्थान पर आया था, लेकिन सितंबर में आई रैंकिंग में एक बार फिर 75वें स्थान पर जिला आया है। इसे लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है। आईजीआरएस रैंकिंग सुधार के लिए लगातार कवायद की जा रही है। बावजूद इसके जिले में स्थिति सुधर नहीं रही है। कई विभागों में तो फीडबैक एकदम नहीं लिया जा रहा है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी एडीएम, एसडीएम के साथ बैठक की। उन्होंने लगातार रैंकिंग में पिछड़ने का कारण पूछा। अफसरों ने अपने-अपने तर्क दिए। जिलाधिकारी ने हर विभागाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी कि वो अपने यहां के फीडबैक को खुद लें, इसके अनुसार ही अं...