कानपुर, अक्टूबर 11 -- आईजीआरएस रैंकिंग में कमिश्नरेट पुलिस एक पायदान फिसल गई है। गुरुवार को जारी सितंबर की रैंकिंग 67 आई है जबकि अगस्त माह में 66 थी। हालांकि कमिश्नरेट के 52 थानों में 15 थाने अव्वल रहे हैं लेकिन 22 थानों की रैंकिंग काफी खराब रही। चकेरी और चौबेपुर का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। पिछले तीन महीने से लगातार पिछड़ने पर दोनों थानेदारों को चेतावनी दी गई है। जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए शासन ने एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली व्यवस्था लागू की है। इसी कड़ी में जारी सितंबर महीने की रैंकिंग 67 आई है। जून में कमिश्नरेट की रैंकिंग 64 तो जुलाई में 68 थी। जिस पर थानेदारों को फटकार लगी तो अगस्त में रैंकिंग दो पायदान सुधरकर 66 पहुंची थी। सितंबर माह में यह एक बार फिर गिर गई। जनशिकायतों का समय पर निस्तारण न होने से रैंकिंग गिरी है। प...