नोएडा, सितम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की बैठक ली। जिलाधिकारी ने स्टांप शुल्क, वाणिज्य कर, आबकारी, विद्युत समेत अन्य संबंधित विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश कि कार्य योजना तैयार करते हुए राजस्व वसूली की कार्रवाई करें। परिवहन विभाग को ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई कर राजस्व वसूली में वृद्धि करने पर बल दिया। उन्होंने आईजीआरएस के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निस्तारण करने को कहा। निर्देश दिए कि आइजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के कारण बॉटम 10 पर आने पर संबंधित अधिकारी का 1 दिन का वेतन काटने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...