चंदौली, सितम्बर 6 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश के लिये एक एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) है। नवनीतम तकनिकी का उपयोग करके शिकायतों का निस्तारण कराना है। उत्तर प्रदेश में अगस्त माह में आईजीआरएस की निस्तारण में सकलडीहा तहसील जिले में पहले स्थान पर रहा। वही प्रदेश में 25वां स्थान हासिल किया है। दूसरे नंबर पर चकिया तीसरे नंबर पर मुगलसराय चौथे नंबर पर सदर और नौगढ़ पांचवे स्थान पर रहा। अगस्त माह में जिले में बाढ़ की चपेट में चकिया और सकलडीहा तहसील होने के बाद भी सकलडीहा तहसील प्रशासन की लगातार कवायद से आईजीआरएस निस्तारण में सकलडीहा तहसील ने 100 अंक में 97 अंक प्राप्त कर जिले में निस्तारण के मामले में पहला स्थान हासिल किया है। वही चकिया तहसील भी 94 अंक पाकर दूसरे, मुगलसराय 91अंक पाकर तीसरे,सदर चंदौली 83अंक पाकर चौथे स्थान ...