सोनभद्र, दिसम्बर 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए डीएम बीएन सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान आईजीआरएस निस्तारण में अधिक संख्या में असंतुष्ट फिडबैक पाए जाने पर तीन अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एआर को-आपरेटिव, डिप्टी आरएमओ, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। अधिकारियों की तरफ से शिकायतकर्ताओं के शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण नहीं किया गया था। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि जनता दर्शन, तहसील दिवस, आईजीआरएस, थाना समा...