कौशाम्बी, दिसम्बर 28 -- आईजीआरएस शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय पर न होने के कारण डिफाल्टर हुए दो अफसरों से डीएम डॉ. अमित पाल ने स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने दोनो अधिकारियों से तीन दिन के भीतर जवाब देने एवं अन्यथा की स्थिति मे कार्रवाई करने की बात कही है। डीएम ने पिछले दिनों आईजीआरएस डिफाल्टर संदर्भों की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि जिला कृषि अधिकारी के तीन व जिला विद्यालय निरीक्षक का एक मामला समय पर निस्तारित नहीं हो सका है। इसके चलते दोनो अधिकारी डिफाल्टर की श्रेणी में आ गए हैं। डीएम के बार-बार कहने के बाद भी संदर्भों का समय पर निस्तारण न होना चिंतनीय विषय है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने दोनो अफसरों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। चेतावनी दिया कि निर्धारित अवधि में समुचित जवाब नहीं मिलने पर उ...