देवरिया, दिसम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यकक्ष में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह ने आईजीआरएस पोर्टल से संदर्भित मामलों की समीक्षा की। इस दौरान फीडबैक खराब मिलने पर कई विभागों के अधिकारियों को उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी किया। एडीएम प्रशासन ने कहा कि संतुष्ट फीडबैक में खराब स्थिति यह दर्शाती है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा आवेदकों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण नहीं किया गया है। प्रत्येक संदर्भ में आवेदक से अनिवार्य रूप से संपर्क किया जाए, आवश्यकता पड़ने पर स्थलीय निरीक्षण किया जाए तथा शिकायत का वास्तविक और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आवेदक की संतुष्टि सर्वोपरि है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। एडीएम ने कहा कि आईजीआरएस निस्तारण मे...