कौशाम्बी, सितम्बर 16 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने तहसील सिराथू में आईजीआरएस के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का मौके पर जाकर स्थालीय सत्यापन किया। इस दौरान उनके साथ उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं शिकायतकर्ता भी उपस्थित रहे। निस्तारण सही पाये जाने पर उन्होंने संतोष जाहिर किया है। सबसे पहले उदहिन बुजुर्ग गांव में शिकायतकर्ता दशरथ प्रसाद की शिकायत के निस्तारण का सत्यापन किया। इस प्रकरण की स्थलीय व अभिलेखीय जांच नायब तहसीलदार से करायी गयी थी। यहां शिकायत का निस्तारण सही पाया गया। इसके बाद उन्होंने इसी शिकायतकर्ता की दूसरी शिकायत का सत्यापन किया। डीएम को इस शिकायत का निस्तारण सही मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...