मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। शासन स्तर पर हुई सितम्बर माह की आईजीआरएस की समीक्षा में जनपद मुजफ्फरनगर की स्थित काफी खराब रही है। हालाकि पिछले माह की अपेक्षा रैंकिंग में सुधार हुआ है, लेकिन फिर भी जनपद रैंकिंग में पिछड़ा हुआ है। इस बार जनपद मुजफ्फरनगर की 45वीं रैंक आई है। जबकि पिछले माह जनपद की 74वीं रैंक आयी थी। तहसील स्तर पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है। सभी एसडीएम गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण नहीं कर रहे हैं। जिस कारण जनपद आईजीआरएस की समीक्षा में लगातार पिछड़ा हुआ है। डीएम उमेश मिश्रा और एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार के द्वारा आईजीआरएस को लेकर लगातार बैठक की जा रही है। बैठक में सदर, खतौली, बुढाना और जानसठ एसडीएम व अन्य अधिकारियों को आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश...