कानपुर, अक्टूबर 29 -- आईजीआरएस की लगातार गिरती रैंकिंग और पूरे यूपी में किरकिरी होने के बाद अब प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। निगेटिव फीडबैक और शिकायकताओं से संपर्क न करने पर 12 विभागाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नगर आयुक्त को पत्र लिखकर सुधार करने की हिदायत दी गई है। बीते छह महीने से शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली, नकारात्मक फीडबैक आर शिकायतकर्ता से सम्पर्क न करने वाले विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आइजीआरएस निस्तारण में सितंबर में प्रदेश के 75 जिलों में 73वीं रैंक मिलने पर प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी। अफसरों के लापरवाही का खामियाजा शिकायतकर्ता भुगत रहे है। वहीं लगातार लेटर लिखने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा। कई विभागों ने तो शिकायतकर्ता से संपर्क तो छोड़िए उनसे फोन पर बात करने की जहमत तक नहीं ...