पटना, दिसम्बर 25 -- आईजीआईएमएस के नए भवन में नए वर्ष में ओपीडी, इनडोर,ओटी, आईसीयू समेत सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे शुरू होंगी। पांच मंजिला भवन बनकर तैयार है। प्रत्येक मंजिल पर संबंधित विभाग की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। यह नया भवन 500 बेड का है। मरीज और उनके परिजनों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.मनीष मंडल ने बताया कि ओटी और आईसीयू का कार्य जैसे ही पूरा होगा नए भवन में सभी सुविधाएं शुरू हो जाएगी। नए भवन में सभी सुविधाएं शुरू होने से बेडों की संख्या बढ़कर करीब 1900 हो जाएगी। स्पेशियलिटी के सभी विभाग नए भवन में हस्तांतरित किए जाएंगे। इनमें मेडिसीन, सर्जरी, गायनी, हड्डी रोग विभाग, शिशु रोग विभाग, ईएनटी विभाग, चर्मरोग विभाग मनोरोग विभाग आदि को प्रत्येक मंजिल पर हस्तांतरित किया जाएगा। एक ही मंजिल पर ओपीडी...