रुडकी, सितम्बर 28 -- इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) की पाइपलाइन डिविजन उत्तरी क्षेत्र रुड़की प्रभाग ने रविवार को खेड़ी कलां गांव में मेगा हेल्थ कैंप का सफल आयोजन किया। इस कैंप के तहत 136 ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं। कैंप का शुभारंभ आईओसी के मुख्य परिचालन प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार और खेड़ी कलां के ग्राम प्रधान कृष्णपाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाना अत्यंत आवश्यक है और इस दिशा में संस्थाओं को सरकार के साथ मिलकर आगे आना चाहिए। शिविर में खेड़ी कलां के अलावा आस-पास के गांव अकौढा कलां, खेड़ी खुर्द, बीजोपुरा, न्यामतपुर, पूरनपुर, मिर्जापुर और अब्दुल रहीमपुर के ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...