देहरादून, जनवरी 15 -- मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने आईएसबीटी मॉल में बहुप्रतीक्षित अत्याधुनिक मल्टीप्लेक्स का विधिवत संचालन शुरू हो गया है। यहां बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों का प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस मल्टीप्लेक्स के खुलने से क्लेमेंटटाउन, सुभाषनगर, माजरा, कारगी, बंजारावाला और मेहुंवाला जैसे क्षेत्रों के लोगों को अब फिल्मों के लिए शहर के दूसरे छोर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे न केवल समय बचेगा, बल्कि घर के नजदीक ही विश्वस्तरीय सिनेमा का अनुभव मिलेगा। इस मल्टीप्लेक्स में तीन आधुनिक स्क्रीन्स लगाई गई हैं, जहां एक साथ तीन अलग-अलग फिल्में देखी जा सकेंगी। दर्शकों के लिए बड़ी स्क्रीन, दमदार साउंड सिस्टम और आरामदायक सीटिंग के साथ-साथ सुव्यवस्थित पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध है। एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि आईएसब...