देहरादून, दिसम्बर 28 -- आईएसबीटी के पास युवक पर हमला देहरादून। आईएसबीटी रोड पर काली स्कॉर्पियो सवार युवकों ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और धार्मिक टिप्पणी भी की। पीड़ित हरमीत सिंह निवासी नानक विहार ने शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने साथी संजीत सिंह के साथ बिहारीगढ़ से लौट रहे थे। आरोप है कि चंद्रबनी चौक पर आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और डंडों से जमकर मारपीट की। हमले में दोनों युवकों को चोटें आई हैं। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। -------- पुरानी रंजिश में धारदार हथियारों से हमला देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र के तपोवन चौक पर पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने दूसरे गुट पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया...