रांची, जुलाई 9 -- रांची, संवाददाता। आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी फैजान अंसारी उर्फ फैज से जुड़े मामले में एनआईए की ओर से सबूत पेश किया जा रहा है। बुधवार को एनआईए के विशेष न्यायाधीश अभिमन्यु कुमार की अदालत में एनआईए की ओर से 31वें गवाह के रूप में सुनील कुमार दांगी की गवाही कराई गई। गवाही पूरी होने के बाद बचाव पक्ष ने उस गवाह का जिरह किया। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 30 जुलाई निर्धारित की है। लोहरदगा निवासी फैजान को एनआईए ने 19 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में है। उस पर आईएसआईएस आतंकियों से संपर्क रखने, देश विरोधी गतिविधियों को संचालित करने, सोशल मीडिया पर देश विरोधी सामग्री प्रसारित करने, यहां के युवाओं को देश के खिलाफ भड़काने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...