भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आईएमए की ओर से रविवार की सुबह में आईएमए हॉल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्घाटन भागलपुर की पूर्व सिविल सर्जन डॉ. प्रतिमा मोदी, वरीय चिकित्सक डॉ. एके सिन्हा, आईएमए के सचिव डॉ. आरपी जायसवाल ने किया। शिविर में मौजूद मायागंज अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट विभाग के पूर्व हेड एवं प्रोफेसर डॉ. डीपी सिंह, डॉ. संजय कुमार निराला, डॉ. एससी झा, डॉ. अर्चना झा, डॉ. कुमार रत्नेश, डॉ. अजय कुमार सिंह और डॉ. पीबी मिश्रा ने 32 मरीजों का इलाज करते हुए उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया। आईएमए की अध्यक्ष डॉ. रेखा झा ने कहा कि शिविर में 30-30 लोगों का खून और शुगर जांच तो छह लोगों की ईसीजी जांच की गई। इस तरह का शिविर अब हर दूसरे रविवार को आईएमए हॉल में लगाया जाएगा। इस मौके पर ईएनटी विभाग के हेड डॉ. ...