मुरादाबाद, नवम्बर 17 -- आईएमए मुरादाबाद को वर्ष 2024-25 के कार्यकाल में शामिल डॉक्टरों को स्टेट कांफ्रेंस में कई अवार्ड्स के लिए चयनित किया गया है। यूपी आईएमए स्टेट की बरेली में 28 और 29 नवंबर को होने वाली 90वीं वार्षिक स्टेट कांफ्रेंस में दस से भी अधिक अवार्ड्स मिलेंगे। डॉ. प्रीति गुप्ता को पूरे प्रदेश का दूसरा सर्वोत्तम ब्रांच के अध्यक्ष के लिए डॉ. वीके कपूर अवार्ड दिया जाएगा। इसी तरह बेस्ट लेडीज डॉक्टर आईएएम यूपी स्टेट का पुरस्कार डॉ. बबिता गुप्ता को मिलेगा। साथी मेंबर से उत्कृष्ट व्यवहार के लिए डा. नईम हामिद फोस्टर अवार्ड डॉ. अनुराग अग्रवाल, सर्वोत्तम लोकल ब्रांच सचिव का अवार्ड डॉ. सुदीप कौर, प्रेसिडेंट एप्रेसिएशन अवार्ड डॉ. रुबी चुग, प्रेसिडेंट एप्रेसिएशन अवार्ड डॉ. प्रगति गुप्ता को दिया जाएगा। वहीं सर्वोत्तम सब चेप्टर चेयरमैन आईएमए-...