गोरखपुर, जुलाई 11 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। आईएमए ने मोहद्दीपुर स्थित एक होटल में गुरुवार को शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित कर उनके कार्यों को याद किया। इस मौके पर 42 वरिष्ठ चिकित्सकों को स्वर्णिम चिकित्सक सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि के रूप में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल, गुरु गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. राकेश झा, एसीएमओ डॉ. एके सिंह मौजूद रहे। आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव डॉ. वाई सिंह ने बताया कि हर वर्ष चिकित्सा दिवस के मौके पर वरिष्ठ चिकित्सकों को स्वर्णिम चिकित्सक सम्मान स्मृति चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। चिकित्सकों में डॉ. अरुण सिंह, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. अ...