भागलपुर, दिसम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बीते 27-28 दिसंबर को अहमदाबाद में आयोजित आईएमए नेटकॉन (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नेशनल कान्फ्रेंस)-2025 में सम्मानित किया गया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया तो वहीं आईएमए के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में डॉ. अनिल नायक ने पदभार ग्रहण किया। इस सम्मेलन में आईएमए के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष (अब पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष) डॉ. दिलीप भानुशाली ने डॉ. डीपी सिंह को आईएमए द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले वैज्ञानिक कार्यक्रम के आयोजन में महती भूमिका निभाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस सम्मान को हासिल करने पर डॉ. सिंह को आईएमए भागलपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय कुमार चौधरी, डॉ. एसपी सिंह, वरीय फिजिशियन डॉ. विनय कुमार झा, डॉ. आरपी जायसवाल, हड्...