वाराणसी, दिसम्बर 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) वाराणसी शाखा की कार्यकारिणी के नए सदस्यों का चुनाव रविवार को हुआ। देर रात में जारी परिणाम के अनुसार डॉ. मनोज श्रीवास्तव अध्यक्ष (निर्वाचित) चुने गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी डॉ. राजेश्वर नारायण सिंह को 55 वोट से हराया। डॉ. अरुण त्रिपाठी, डॉ. अतुल सिंह को सौ वोट से पछाड़कर लगातार दूसरी बार सचिव बने। उपाध्यक्ष पद पर डॉ. शालिनी टंडन, डॉ. संजय कुमार गर्ग और डॉ. सीकेपी सिन्हा, जबकि संयुक्त सचिव पद पर डॉ. हेमंत और डॉ. संजय विजयी हुए हैं। वित्त सचिव पद पर डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह को सफलता मिली है। सोशल सेक्रेटरी के पद पर डॉ. विजय गुप्ता, वहीं साइंटिफिक सेक्रेटरी पद डॉ. रितु गर्ग ने परचम लहराया। निर्वाचन अधिकारी डॉ. अजीत सैगल के अनुसार विजयी प्रत्याशियों में से ज...