गाज़ियाबाद, जनवरी 24 -- गाजियाबाद, संवाददाता। नेहरू स्टेडियम में आईएमए मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। पहले दिन तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। इनमें गाजियाबाद वेस्ट, गाजियाबाद और मेरठ आईएमए की टीम ने मैच जीते। पहला मैच आईएमए गाजियाबाद (वेस्ट) और मोदीनगर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोदीनगर की टीम 20 ओवर में मात्र 82 रन ही बना सकी। जवाब में आईएमए गाजियाबाद वेस्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र एक विकेट खोकर 7 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले में डॉ. केतन चौहान को मैन ऑफ द मैच, डॉ. संजय विनायक को बेस्ट बॉलर और मोदीनगर के डॉ. योगेश सिंगल को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में आईएमए गाजियाबाद और बुलंदशहर की टीमें आमने-सामने रहीं। बुलंदशहर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए। गाजियाबाद की टीम...